भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर महामुकाबला आज,जाने कौन किस पर पड़ेगा भारी
रविवार को एशिया कप में एक बार फिर से भारत के सामने पाकिस्तान की टीम होगी. शुक्रवार को पाकिस्तान ने जब हांगकांग को हराया तभी एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की दूसरी भिड़ंत तय हो गयी थी.
एशिया कप के पहले सुपर फ़ोर में भारत और पाकिस्तान की टक्कर से बेहतर रोमांच दूसरा क्या हो सकता है, लिहाज़ा क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें चार सितंबर को दुबई में होने वाले इस मुक़ाबले पर टिकी हैं.
भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का पॉवरप्ले में प्रदर्शन अगर समस्या है तो अनुभवहीन आवेश खान की डेथ ओवरों की गेंदबाजी भी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है. ऐसे में भारत को गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करने की जरूरत नजर आती है क्योंकि उसका सामना पाकिस्तान से है जिसने पिछले मैच में हॉन्गकॉन्ग को 150 से अधिक रन से हराया. भारत को रवींद्र जडेजा की कमी भी खलेगी जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है. तेज गेंदबाज आवेश खान भी इस अहम मुकाबले से पहले अस्वस्थ हो गये है.
इसे पढ़ें-एक्ट्रेस नोरा फतेही से छह घण्टे तक हुई पूछताछ,मनी लॉन्ड्रिंग और महंगे तोहफे पर पुछे गए ये सवाल..
भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुक़ाबले में एक बार फिर लोगों की नज़रें बाबर आज़म और विराट कोहली पर टिकी होंगी. बाबर आज़म अब तक के दोनों मुक़ाबलों में कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं.
पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अंतिम चार में जगह नहीं बना सकी थी. लेकिन एशिया कप का पहला मुक़ाबला जीतने के चलते दूसरे मुक़ाबले में दबाव पाकिस्तान की टीम पर है.
वहीं भारतीय टीम इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान.
एक बार फिर टीम इंडिया इसी सोच के साथ उतरेगी. पिछली बार मैच आखिरी ओवर में जाकर खत्म हुआ था और एक बार फिर इसी की उम्मीद है. हालांकि जीत के लिए टीम के टॉप ऑर्डर को अच्छा खेल दिखाना होगा.
इसे पढ़ें-झारखंड के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना,पश्चिम बंगाल से उठा हवाओं का जोर,अलर्ट जारी
पार्क में गर्लफ्रेंड को बुलाकार भरने लगा मांग,करने लगा ऐसी हरकत,फिर हुआ ये देखे Video