रांची हिंसा मामले में लगाये गए पोस्टर पर,राज्य सरकार के प्रधान सचिव ने SSP से मांगा जवाब

रांची हिंसा मामले में लगाये गए पोस्टर पर,राज्य
सरकार के प्रधान सचिव ने SSP से मांगा जवाब।

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा उपद्रवियों के लगे पोस्टर मामले में एसएसपी को राज्य सरकार ने शो-कॉज किया है। बता दे कि राजधानी रांची में 10 जून को हुई हिंसा के मामले में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर लगाने पर गृह सचिव ने एसएसपी को शो-कॉज जारी किया है। गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने एसएसपी से इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा है। उन्हें 2 दिनों में जवाब देने को भी कहा गया है।

हालांकि उपद्रवियों के पोस्टर शहर के जाकिर हुसैन पार्क के पास लगाए गए। पोस्टर लगने के मिनट भर में ही उतार लिए गए। गृह विभाग के प्रधान सचिव ने कहा है कि पोस्टर लगाना विधि सम्मत नहीं है। यह इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध है। यह निजता में हस्तक्षेप का मामला बनता है।

Share Now

Leave a Reply