मौलाना अबुल कलाम आजाद की 135वीं जन्म दिवस पर राची में आजाद हाई स्कूल में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

Ranchi : मौलाना अबुल कलाम आजाद की 135वीं जन्म दिवस पर राची में आजाद हाई स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मुफ्ती अजहर कासिम आज़ाद उच्च विद्यालय कर्बला चौक रांची के अध्यक्षता में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद हॉल में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद की 135वीं जन्म दिवस मनाया गया। जिसमें उनके जीवनी को छात्रों को अवगत कराया गया। तथा उनके द्वारा दिये गए शिक्षा को छात्रों को बताया गया। और उन्हें मार्गदर्शन कर उस पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।

जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा क्विज प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सफल चयनित छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यालय के शिक्षक मो.कुर्बान अली ने भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के भारतीय शिक्षा व्यवस्था में उनके योगदान को विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा की भारत में सांकृतिक और तकनीकी शिक्षा के प्रसार में उन्होंने एक आधार स्थापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी शिरीन खानम, शिक्षक इंद्रदेव प्रसाद,रूही फरजाना, सीतामणी टोप्पो तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अभिभावक सदस्य गण, बाल संसद के सदस्य उपस्थित रहे।

Share Now

Leave a Reply