रांची में हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम रांची पहुंच चुकी है। यह मैच 13 जनवरी से 19 जनवरी तक खेला जाएगा।
इसमें मेजबान भारत सहित कुल 08 देशों इटली, चीली, जापान, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका की टीमें भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाली टीमें जुलाई-अगस्त में होने वाले पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी.
रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम मोराबादी में आयोजित होने वाले इस मैच की तैयारी जोरों पर चल रही है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए हॉकी इंडिया के प्रतिनिधि मंगलवार को रांची पहुंचेंगे साथ ही आयोजन से संबंधित अपने कार्यों को वे भी शुरू कर देंगे. बुधवार, 3 जनवरी को भारतीय महिला हॉकी टीम रांची पहुंच रही है. इसके बाद 4 जनवरी को इटली और यूएसए, 6 को जर्मनी और चेक रिपब्लिक, 7 को न्यूजीलैंड, चिली और जापान की टीमें रांची आएंगी जबकि मैच ऑफिशियल 11 जनवरी को पहुंचेंगे.