रांची: इस्लामनगर में B.SC नर्सिंग ट्रेनिंग कर रही नर्सों ने चलाया जागरूकता अभियान,मोहल्ले के लोगो ने किया सहयोग

Ranchi : राजधानी रांची के पत्थलकुदवा इलाके इस्लामनगर में B.SC नर्सिंग ट्रेनिंग में नर्सों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया,जिसमे पिछले 15 दिनों तक लगातार लोगो के बीच घर-घर जाकर बीमारियों से कैसे बचे इसका उपचार बताया गया ।

मलेरिया,फाइलेरिया, चिकनगुनिया , डेंगू ,हैजा कोलेरा तथा मच्छर मखियों से फैलने वाली अनेकों प्रकार की बीमारियों से बचाव व उपचार के बारे में बताया गया । और लोगो को समझाया गया कि अगर ये बीमारी किसी व्यक्ति , बच्चों या महिलाओं को हो जाती है तो उस वक्त कौन सी दवा लेनी है व इसके उपचार में क्या सेवन करना है।

वही सभी 39 नर्स ने मिलकर एक अवेयरनेस कार्यक्रम कराया जिसमे उन्होंने लोगो के बीच कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी साथ ही लोगो का जागरूक रहने का सुझाव भी दिया जिसके साथ उनका ये कार्यक्रम सम्पन हुआ, वही उन्होंने लोगो के इस सहयोग व स्नेह के लिए धन्यवाद भी किया।

Share Now

Leave a Reply