Ranchi : आजसू पार्टी केंद्रीय कार्यलय में आजसू छात्र संघ कि बैठक सम्पन हुई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राँची जिला प्रभारी गदाधर महतो उपस्थित हुए । संचालन ओम वर्मा एव अध्यक्षता चेतन प्रकाश ने किया। पर्यवेक्षक के रूप में छात्रसंघ प्रभारी हरीश कुमार , अध्यक्ष गौतम सिंघ , उपस्थित थे ।
संगठन के विस्तारीकरण को लेकर आजसू ने कसी कमर, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का रखा लक्ष्य।@ajsupartyjh @SudeshMahtoAJSU pic.twitter.com/ht7JZEv2kG
— झारखंड रिपोर्टस (@JHReporters) July 13, 2021
बैठक को संबोधित करते हुए महतो ने हेमंत सरकार को वादा खेलाफी का आरोप लगाया , उन्होने कहा कि हेमंत सरकार बेवफा हो गयी है । चुनाव समय जो वादे और घोषणाओं की पोटली लेकर सभावों में ऐड़ी उठा उठा कर भाषण दिए थे । वो आज तक धरातल में नही दिखी । चाहे वो बेरोजगारी का विषय हो , बेरोजगारी भत्ता का हो या स्थानीय नीति का हो । आजसू संगठन विस्तारीकरण को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएगी। इसके उपरांत वर्तमान सरकार के वादा खेलाफी के विरोध में जोरदार आंदोलन होगा।
बैठक में राँची महानगर के लिए संयोजक मंडली का गठन किया गया,जो निम्न प्रकार है :-
(1) राहुल तिवारी
(2) अभिषेक झा
(3) लोकेश महतो
(4) सोनू पंडित
(5) सोनाली माँझी
(6) प्रदीप कुमार
(7)जमाल गद्दी
(8) मदन महतो
(9) राहुल पांडेय
(10) प्रशांत कुमार
(11) नरेन्द्र सिंघ मुंडा
(13) मोहित पाण्डे
बैठक में मुख्य रूप से जब्बार अंसारी , नीरज वर्मा , सोनू सिंह , ओम वर्मा , जोत्सना केरकेट्टा , नीतीश सिंघ , राजकिशोर महतो , अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।