NEW DELHI: देश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक का असर दिखने लगा है, पिछले पांच दिनों में बेंगलुरू में 242 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। ये एक खतरे की घंटी है,अधिकारियों को डर है कि संक्रमित बच्चों की संख्या में वृद्धि भी हो सकती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस खतरे की चेतावनी दी है, मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि संक्रमित बच्चों की संख्या बेंगलुरू में कुछ दिनों में तिगुनी हो सकती है और यह एक बड़ा खतरा है। इससे बचने के लिए हम बस इतना कर सकते हैं कि अपने बच्चों को घर के अंदर रखकर इस वायरस से बचायें। बड़ों की तुलना में बच्चों में इम्युनिटी कम होती है, इसलिए मां-बाप यह ध्यान रखें कि बच्चे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और घर से कम से कम बाहर निकलें।
आपको बता दे कि सिर्फ पांच दिनों में बेंगलुरू में 242 बच्चे संक्रमित पाये गये हैं. आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों में से 106 बच्चे नौ साल से नीचे के हैं, जबकि 136 बच्चे नौ से 19 साल के हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट किया है कि आने वाले कुछ दिनों में कोरोना के मामले और बढ़ेंगे।
कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने वीकेंड और नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर खास नजर भी रखी जा रही है और आरटीपीसीआर टेस्ट देखकर ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि 16 अगस्त से सरकार प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन लगा सकती है।