रांची संत जेवियर कॉलेज में एन.एस.एस ने मनाया गया महिला समानता दिवस,सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Ranchi: सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची की एनएसएस इकाई ने महिला समानता दिवस पर सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया ।

इसमें अनेक प्रोग्राम जैसे नृत्य,संगीत,नाटिका,अचिंतित, बैंड परफॉर्मेंस एवम अनेक अलग अलग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद उन्होंने दर्शकों को महिलाओं की हर क्षेत्र में कामयाबी पाने के बारे में उल्लेख किया और उन्होंने बताया कि देश की बेटियां बेटो से कही पीछे नहीं है चाहे वह टेक्निकल छेत्र हो या देश की सुरक्षा बलों में बहाली हो। देश की बेटियां देश की सुरक्षा भी कर रही है और देश की इकोनॉमी में भी अपना बलिदान दे रही है साथ ही अपने घर को भी संभाल ने में पीछे नहीं हटती।सभी कार्यकर्म के द्वारा महिलाओं की महानता त्याग प्रतिष्ठा और मजबूत दृढ़ इक्षाशक्ति को उजागर किया गया।

इस अवसर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नबोर लकड़ा ,फादर प्रदीप कुजूर , फादर अजय मिंज व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिर्बान गुप्ता ने इस अवसर पर मौजूद रहे और बच्चों का मनोबल बढ़ाया.

अनिर्बान गुप्ता एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर ने इस प्रोग्राम को अपने धन्यवाद ज्ञापन के साथ सफलता पूर्वक संपन्न कराया।

एन.एस.एस

Share Now

Leave a Reply