मुम्बई:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को ग्राहकों को भी एक बड़ा झटका दिया है, RBI ने एटीएम में प्रत्येक वित्तीय लेनदेन पर इंटरचेंज शुल्क (ATM interchange fee) 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया.
साथ ही साथ मुफ्त लेनदेन की सीमा खत्म होने के बाद हर लेन देने के लिए लगने वाला शुल्क भी बढ़ा दिया है.
कैश ट्रांजेक्शन को 21 रुपये प्रति लेनदेन कर दिया गया, जो पहले 20 रुपये था. यह वृद्धि बैंकों के लिए इंटरचेंज पर अधिक खर्च को ध्यान में रखकर किया गया है. यह 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होगा.
मुफ्त ट्रांजेक्शन की पहले की सीमा कायम:
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने नवीनतम आदेश में यह भी कहा है कि ग्राहक अपने स्वयं के बैंक एटीएम से हर महीने पांच मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए पात्र हैं. आरबीआई के आदेश में उल्लेख किया गया है कि वे अन्य बैंक एटीएम से मेट्रो केंद्रों में तीन लेनदेन और गैर-मेट्रो केंद्रों में पांच मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए भी पात्र हैं.