झारखंड की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए नई योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत राज्य सरकार 21 से 50 साल की महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपये देगी. इस योजना को ‘मंईयां सम्मान योजना’ नाम दिया गया है.
झारखंड सरकार ने इस योजना के ऐलान के साथ ही इसे अमल में लाने के लिए जोरशोर से काम शुरू कर दिया है. राज्य का महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग पात्र महिलाओं को इससे जोड़ने के लिए शिविरों का आयोजन कर रहा है. राज्य के सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को इस योजना को सफल बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं.
आवदेन के लिए आवश्यक कागजात –
1. आधार कार्ड
2. राशन कार्ड
3. मतदाता पहचान पत्र
4. आधार लिंक बैंक खाता का पासबुक
5. आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरा हुआ
6. रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो
यहाँ आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध है :-
(I) आंगनबाड़ी केन्द्र
(II) प्रखण्ड कार्यालय
(III) उपायुक्त कार्यालय