झारखंड के बोकारो जिले में शनिवार की सुबह मुहर्रम जुलूस का ताजिया बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई.
हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालात गंभीर बनी हुई है.
गाँव वाले इन्हें लेकर नज़दीक के अस्पताल गए, जहाँ 4 लोगों की मौत हो गई. बाकी घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पेटरवार के बीडीओ शैलेंद्र चौरसिया ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में कुल 13 लोग घायल हुए थे. इनमें से चार की मौत हो गई है. सात लोगों का इलाज कराया जा रहा है और दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
Jharkhand | Four people were killed and 10 suffered burn injuries when the Tazia they were carrying during the Moharram procession came in contact with a high-tension electric wire in Khetko village of Peterwar Block in Bokaro District today pic.twitter.com/6jFQsDighz
— ANI (@ANI) July 29, 2023
घटना सुबह लगभग 5:30 बजे की बताई जा है। इधर घायलों का बोकारो डीवीसी अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर उपचार के लिए बोकारो के बीजीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया। तार में सटने से ताजिया के जुलूस में रखा बैट्री ब्लास्ट हो गया।