Ms Dhoni खेल के साथ अब चुनावी मैदान में आयेंगे नजर, झारखंड चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी

झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है,मतदान दो चरणों 13 और 20 नवंबर को होने है वही इसके नतीजे 23 तारीख को आयेंगे इसके लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुट गई है,वहीं महेंद्र सिंह धोनी को बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। IPL 2025 से पहले MS Dhoni चुनावी मैदान में नजर आने वाले हैं। झारखंड चुनाव के लिए पूर्व भारतीय कप्‍तान को बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार के मुताबिक धोनी झारखंड विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का हिस्सा होंगे। वह ज्‍यादा से ज्‍यादा वोटर्स को मतदान के लिए प्र‍ेरित करेंगे। इससे राज्‍य के वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हो सकता है।

एमएस धोनी झारखंड से हैं, और उनका इस अभियान में जुड़ना राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण बात मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि स्वीप के तहत धोनी विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे, जिसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया, और टीवी चैनलों पर प्रचार-प्रसार भी शामिल है. ECI के साथ धोनी के जुड़ने से झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदाता सहभागिता में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है.

Share Now

Leave a Reply