रांची राजभवन का पहले दिन 2 हजार से अधिक लोगों ने किया दीदार …

झारखंड राज्यपाल के निदेशानुसार राज भवन उद्यान को आम नागरिकों के भ्रमण एवं परिदर्शन के लिए 6 फरवरी से 12 फरवरी तक खोला गया है। आज पहले दिन 2070 लोगों ने राजभवन उद्यान का भ्रमण एवं परिदर्शन किया। उद्यान भ्रमण का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक है। आपको बता दें कि उद्यान में प्रवेश राज भवन के गेट न. 2 से सुरक्षा जांचोपरांत 1 बजे अपराह्न तक है।

वहीं उद्यान में 200 से अधिक वैरायटी के गुलाब फूल देखने को मिलेंगे. इसमें गोल्डन गुलाब से लेकर हर कलर और हर वैरायटी उपलब्ध है.व्हाइट मेरीगोल्ड लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसकी लार्ज वैरायटी लोगों को देखने को मिल रही है. वहीं यहां पर आपको जगह- जगह तीन-चार गुलाब के पार्क देखने को मिलेंगे.

Share Now

Leave a Reply