पाकिस्तान से हार के बाद ऑनलाइन ट्रोलिंग के शिकार हुए मोहम्मद शमी , कई दिग्गज समर्थन में उतरे

डेस्क : ICC टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से भारत की 10 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया के गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को ऑनलाइन ट्रोल किया गया । ज़्यादातर ट्रोलर उनको धर्म के कारण निशाने पर ले रहे थे. मोहम्मद शमी के समर्थन में भारत के पूर्व क्रिकेटरों समित कई दिग्गज नेता उनके समर्थन में उतरे ।

राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”मोहम्मद शमी हम सब आपके साथ हैं. ये लोग नफ़रत से भरे हुए हैं क्योंकि इन्हें किसी ने कोई प्यार नहीं दिया. इन्हें माफ़ कर दीजिए.”

वही बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी मोहम्मद शमी के समर्थन में उतरे उन्होंने अपने शमी की एक वीडियो भी पोस्ट किया।

याद रखें शमी एक भारतीय पहले और हमेशा एक भारतीय हैं
वह नीली जर्सी पहनकर हमें गौरवान्वित करता है
अतीत में पाकिस्तान को दिखा चुके हैं कि भारत उनके साथ क्या कर सकता है

याद रखें भारतीय खिलाड़ियों को हाउंडिंग की जरूरत नहीं है, उन्हें हमारे समर्थन की जरूरत है
#MenInBlue हार गया लेकिन अपनी कृपा कभी नहीं खोई ।

सचिन ने सोमवार को मोहम्मद शमी के समर्थन में लिखा, ”जब हम टीम इंडिया का समर्थन करते हैं तो उन सभी का समर्थन करते हैं जो टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं. मोहम्मद शमी प्रतिबद्ध और विश्व स्तर के गेंदबाज़ हैं.”

वही आईपीएल की किंग इलेवन पंजाब ने भी मोहम्मद शमी के समर्थन में लिखा कि 8 साल, 355 अंतरराष्ट्रीय विकेट और इतने सारे मैच जिताने वाले प्रदर्शन

हमें इस बात पर बेहद गर्व है कि शमी ने के लिए हर बार जब हमें इसकी आवश्यकता हुई,

इसे भी पढ़े : बिग ब्रेकिंग : 24 अक्टूबर को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत – पाकिस्तान के मैच को रद्द करने की मांग हो रही हैं , जानिए वजह

IPL-2021: धोनी की टीम चेन्नई ने चौथी बार बना चैंपियन , फाइनल में कोलकाता को 27 रनों से हराया

Share Now

Leave a Reply