मंत्री तेज प्रताप यादव ने बनाया नया संगठन छात्र राजद की बैठक में दिखे लालू यादव

बिहार सरकार में पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने अब नया संगठन बनाया है! संगठन का नाम है छात्र राजद भारत। आज उसकी पहली बैठक हो रही है। बैठक में तेज प्रताप यादव, राजद सुप्रीमो लालू यादव मौजूद हैं।

टना में कई जगह इसके पोस्टर देखे गए। इसमें तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लगाई है। पोस्टर में स्पष्ट लिखा गया है कि राष्ट्रीय जनता दल को मजबूती प्रदान करने के लिए छात्र राजद भारत है। यानी तेज प्रताप ने स्पष्ट कर दिया है यह पार्टी अलग नहीं होगी। यह राजद के अंदर ही काम करेगी। और पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए छात्र राजद भारत के कार्यकर्ता काम करेंगे।

रविवार को मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने संगठन बनाने के पहली बैठक का आयोजन किया। यह बैठक तेज प्रताप ने 3 स्ट्रैंड रोड स्थित अपने आवास पर की। बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मंच पर तेज प्रताप यादव के साथ दिखे।

इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा साहब के विचार वाले दल INDIA के तहत एकजुट हो रहे हैं. जल्द ही महाराष्ट्र में हमलोग इकठ्ठा होने वाले हैं, पंचायत स्तर पर छात्र नौजवान पूरे देश में घूमे, वहीं लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप यादव को सलाह देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और झारखंड में DSS का कार्यक्रम कराया जाए. RSS वाले आप लोगों से घबराते हैं, एकजुट रहना है कोई भ्रम न फैले पार्टी में

Share Now

Leave a Reply