मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी,अगले 24 घंटे में उठेगा ‘आसानी’ तूफान,होगी जोरदार बारिश

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी,अगले 24 घंटे में उठेगा ‘आसानी’ तूफान,होगी जोरदार बारिश।

बंगाल की खाड़ी में पैदा हुआ हवा का कम दबाव दक्षिण पूर्व से उत्तर पश्चिम की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को बताया कि अब यह चक्रवाती तूफ़ान में बदल गया है।

इस चक्रवाती तूफ़ान को ‘असानी’ नाम दिया गया है. सिंहली भाषा में इस शब्द का मतलब ‘क्रोध’ होता है.

यह भी पढ़ें-अलर्ट: झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज,तबाही मचाने आ रहा है तूफान,इस दिन होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात के उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान के 10 मई तक उत्तर-पश्चिम की दिशा में और बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र से सटे उत्तर आंध्र प्रदेश एवं ओडिशा के तटों की ओर बढ़ने के आसार हैं. इसके बाद, यह उत्तर-उत्तर पूर्वी दिशा की तरफ मुड़कर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में ओडिशा तट की ओर बढ़ सकता है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि यह तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा में 16 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है। यह विशाखापत्तनम से दक्षिण-पूर्व दिशा में 970 किमी और 1,020 किमी।

साइक्लोन ने शनिवार को अंडमान सागर से बंगाल की खाड़ी में एंट्री की, जिसके बाद मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा और बंगाल में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 मई को ओडिशा के पुरी – गंजाम के समुद्री तटों से तूफान टकरा सकता है।

इसे पढ़ें-नोरा फतेही ने ‘गर्मी ‘ सॉन्ग पर रणवीर सिंह के साथ किया हॉट डांस,बढ़ाया इंटरनेट का पारा,देखें Video

संतान प्राप्ति का झांसा देकर बाबा ने दंपती महिला को नशीला पदार्थ सुंघा, किया ऐसा काम

Share Now

Leave a Reply