झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू, इन बातों का रखें खास ध्यान

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षाएं आज से शुरू गयी है,वही बतां दे की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा ऑफ़लाइन होगी। इस बार परीक्षा में झारखंड में करीब 7 लाख बच्चें शामिल हो रहे हैं। इसमें 2.81 लाख परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा में और कक्षा 10 की परीक्षा, 3.99 लाख (3,99,010) में शामिल होंगे।

काउंसिल की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार,10वीं कक्षा की परीक्षा पहली पाली में, वहीं 12वीं की परीक्षा दूसरी पाली में कराया जाएगा।

मैट्रिक की परीक्षा 20 अप्रैल को, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 अप्रैल को पूरी हों जायेगी।

ऐसे में एग्जाम में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए इन दिशा-निर्देशों का ध्यान रखना होगा, क्योंकि ऐसा नहीं करने पर परीक्षा में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

जैक बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्र आने से पहले इन चीजों का खास ध्यान रखने को कहा गया है जिसमें ,बच्चें एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें, प्रवेश से पहले एडमिट कार्ड की जांच की जाएगी।

परीक्षा के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचकर रिपोर्ट करना होगा, परीक्षार्थियों को केन्द्र पर मोबाइल फोन, इयर फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है और साथ कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए
केन्द्र पर मास्क जरूर पहने।

Share Now

Leave a Reply