धनबाद के आशीर्वाद टावर में आग लगने से कई लोगो की हुई मौत,पीएम मोदी ने जताया दुख

झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया. आग लगने से पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई. धनबाद के SSP संजीव कुमार के मुताबिक इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि रेस्क्यू का काम जारी है. डीसी धनबाद संदीप कुमार ने फोन पर पुष्टि की कि मरने वालों की कुल संख्या 15 है, जिसमें 11 महिलाएं, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि आग पूजा के दीया से भड़का था. देखते ही देखते पूरा सेकेंड फ्लोर आग और धुंआ से भर गया. घटना के बाद फायर ब्रिगेड के सात दमकल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद सीढ़ियों पर बिखरी लाशों उठा कर अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि मृत ‘अधिकतर महिलाएं किसी शादी समारोह में जाने के लिए तैयार हो रही थीं.

Newsआशीर्वाद टॉवर में आग से मरने वाले लोगों के प्रति पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- जनहानि से हुआ दुख धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में मरने वालों लोगों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धनबाद में आग लगने से लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ

वही पीएमओ इंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा धनबाद अग्निकांड में प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ की ओर से दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को रुपये दिए 50,000 जाएंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया. कहा कि यह घटना मर्माहत करने वाली है. जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. कहा कि इस मामले को मैं खुद देख रहा है

Share Now

Leave a Reply