भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व गांडेय विधायक जय प्रकाश वर्मा आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थाम सकते हैं. झारखंड में चल रही सियासी घमासान के बीच यह खबर जहां झामुमो के लिए राहत भरी है. वहीं इसे भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
रांची के मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास के सामने पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा व उनके समर्थक जुट हुये है. विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल होंगे. हेमंत सरकार लोकप्रिय सरकार है, वह विकास के बारे में और यहां के लोगों की हित के बारे में सोचते हैं. हेमंत सरकार के कार्य को देखकर खुश हैं और आप ही के साथ आकर के काम करेंगे और जनता की सेवा करेंगे. यह सारी बातें पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कही.
सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा,भाजपा से पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा जी समेत अन्य नेताओं एवं हजारों कार्यकर्ताओं का झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार में हार्दिक स्वागत है। वर्षों तक भाजपा राज्यवासियों का शोषण करता रहा। इनसे हर कोई त्रस्त रहा।
झामुमो परिवार में शामिल होने के लिए आप सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
जय झारखण्ड!
भाजपा से पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा जी समेत अन्य नेताओं एवं हजारों कार्यकर्ताओं का झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार में हार्दिक स्वागत है। वर्षों तक भाजपा राज्यवासियों का शोषण करता रहा। इनसे हर कोई त्रस्त रहा।
झामुमो में शामिल होने के लिए आप सभी को हार्दिक बधाई और जोहार।
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/apDgxVPHTL— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 16, 2022