मांडर विधानसभा उपचुनाव आज,14 उम्मीदवार
उतरे मैदान में,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
कांग्रेस के विधायक बंधू तिर्की की सदस्यता रद्द होने के बाद मांडर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. 23 जून को हो रहे इस चुनाव के तीन दिन बाद 26 जून, 2022 यानी रविवार को काउंटिंग होनी है. इस सीट पर सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में है. कांग्रेस ने बंधु तिर्की की बेटी को टिकट दिया है.
वहीं मांडर विधनसभा क्षेत्र में साढ़े तीन लाख से अधिक मतदाता 14 प्रत्याशियों के किस्मत का कर रहे हैं फैसला. इस उपचुनाव के लिए चार सहायक मतदान केंद्र के साथ कुल 433 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. इसमें 141 अति संवेदनशील, 218 संवेदनशील, 74 सामान्य केंद्र और 55 वल्नरेबल बूथ हैं. प्रशाासन ने दिव्यांग और वृद्धों के लिए विशेष व्यवस्था की है.
सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी. इसके लिए चार सहायक मतदान केंद्र के साथ 433 मतदान केंद्र बनाएं है. इसमें 141 अति संवेदनशील, 218 संवेदनशील, 74 सामान्य केंद्र और 55 वल्नरेबल बूथ बनाए गये हैं.
रांची डीसी छवि रंजन ने मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर क्षेत्र की मतदाताओं से वोटिंग की अपील की. कहा कि प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की सभी तैयारी कर ली गयी है. आप निर्भीक होकर वोट करने घर से निकले.