विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कोलकाता से पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ मंत्री संजय कुमार झा, लेसी सिंह, प्रो चंद्रशेखर प्रसाद पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट से ममता सीधे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग पहुंचीं. वहां लालू-राबड़ी और तेजस्वी से उनकी मुलाकात हुई.
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee today met former Bihar CM Lalu Yadav and his family in Patna, ahead of tomorrow's Opposition meeting. pic.twitter.com/YQyHJd59Wl
— ANI (@ANI) June 22, 2023
इस बैठक में शामिल होने पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती पटना पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर की राजनीति में सक्रिय महबूबा इस बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को पटना आने वाली पहली नेता हैं. महबूबा सुबह 10.30 के बाद पटना एयरपोर्ट पहुंची और यहां से कड़ी सुरक्षा में अतिथि गृह के लिए रवाना हो गई. महबूबा मुफ्ती का जम्मू कश्मीर की राजनीति में अहम योगदान रहा है. वह मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं. अब लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पटना में हो रही बैठक में अहम रणनीति बनाने के लिए महबूबा ने नीतीश कुमार की पहल का समर्थन किया है.
#WATCH | Bihar: West Bengal CM Mamata Banerjee arrives at Patna Airport to attend the opposition meeting in Patna pic.twitter.com/Rmnzqku3O6
— ANI (@ANI) June 22, 2023
ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हमलोग एक साथ लड़ेंगे। मीटिंग में जो बात होगी वो शेयर करेंगे अभी कुछ नहीं बता सकते। मीटिंग में जो तय होगा वो सबके लिए होगा। इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी पटना पहुंच चुके हैं। उनके साथ राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह भी आए हैं।
#WATCH | Bihar: PDP chief Mehbooba Mufti arrives in Patna to attend the opposition meeting.
The meeting is scheduled to be held in Patna tomorrow, June 23. pic.twitter.com/PhGAmt5fS3
— ANI (@ANI) June 22, 2023