पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दूसरे नेताओं के साथ मिल कर विपक्षी मोर्चा बनाएंगी.
ममता बनर्जी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए ‘खेला होबे’ अभियान का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मिलकर हम भाजपा को सत्ता से बाहर कर देंगे। उन्होंने कहा कि हम सब साथ आकर भाजपा को 100 सीटों पर समेट देंगे।
Nitish Kumar, Hemant Soren, me and other leaders will come together in 2024 LS election: Mamata
Read @ANI Story | https://t.co/zO46yHqdYs#HemantSoren #NitishKumar #MamataBanerjee #LSElections2024 pic.twitter.com/DpRWnjUkpU
— ANI Digital (@ani_digital) September 8, 2022
Breaking – धनबाद में मुथूट फाइनांस को लूटने पहुंचे डकैत , पुलिस ने मौके पर एंकाउंटर किया
यह पहली बार है जब बांग्लादेश की प्रधान मंत्री भारत आईं और मुझसे मिलने की इच्छा के बावजूद बंगाल नहीं आईं। मुझे नहीं पता कि वे (भाजपा) इतने गुस्से में क्यों हैं। उन्होंने मुझे कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शिकागो और चीन सहित कई जगहों पर जाने नहीं दिया।
ममता बृहस्पतिवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस के विशेष अधिवेशन को संबोधित कर रही थीं.
ममता बनर्जी ने 2023 के ग्रामीण चुनावों के लिए टीएमसी की तैयारी बैठक में घोषणा करते हुए कहा, ‘नीतीश जी, अखिलेश और हेमंत, हम सब साथ हैं। राजनीति एक युद्ध का मैदान है। हमने 34 साल तक लड़ाई लड़ी है।’ उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा, ‘भाजपा को अपनी 275-300 सीटों पर गर्व है। लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि राजीव गांधी के पास अगले आम चुनाव (1989 में) हारने से पहले 400 लोकसभा सीटें थीं। ‘मन की बात’ ‘मन की व्यथा’ बन जाएगी।
सीएम हेमंत सोरेन के भाई बंसत सोरेन ने दिल्ली आने की बताई वजह,पत्रकारों से बातचीत में कही दी ये बात..
उनका कहना था, “यह बताया जा रहा है कि फलां के घर में इतनी रकम मिली है. लेकिन क्या यह साबित हुआ है कि वह किसकी रकम है? दोनों एजेंसियां तृणमूल कांग्रेस के तमाम नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ सक्रिय हो गई हैं.”
उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि राजनीति में हमसे मुक़ाबले करे, हम देख लेंगे. वर्ष 2021 में उन्होंने क्या नहीं किया? मेरा पांव तक तोड़ दिया जिसमें अब तक दर्द होता है.
IPL 2023 में चेन्नई की कमान संभालेगा ये दिग्गज खिलाड़ी,CEO ने इस नाम पर लगाई मुहर
NEET परीक्षा का रिजल्ट जारी ये छात्रा हुई टॉपर
कांटाटोली चौक फ्लाईओवर निर्माण को लेकर बदले गये वाहनों के रुट