मदर्स डे 2023 आज रविवार 14 मई को है. दुनिया भर में लोग आज अपनी माँ के लिए खाश बनाना चाहते है और साथ में सेलीब्रेट करते है. इस दिन लोग अपनी मां को विश करके उन्हें फूल या कोई गिफ्ट देते हैं और पूरा दिन उनके साथ बिताने की कोशिश करते हैं. ऐसे में उन्हें स्पेशल फील करवाने और सम्मान व शुभकामनाएं भेजने का अच्छा दिन है मदर्स डे. जो हर साल मई महीने के दूसरे सप्ताह में मनाया जाता है.
इन प्यार भरे शायरी के साथ आप अपनी माँ के चेहरे पर मुस्कान ला सकते है –
मां के बिना जिंदगी वीरान होती हैं, तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है, मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है.
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल कभी देखा है माँ को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी!
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए ,चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां,
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां.
रब ने मां को यह आज़मत कमाल दी, उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी…
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी, कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!
बिगड़े हुए हालातों की तस्वीर बदल देती है,
मां की दुआ अक्सर बच्चों की तक़दीर बदल देती है.
मां की ममता कौन भूलाए,
कौन भूल सकता है वो प्यार,
किस तरह बताएं कैसे जी रहे हैं हम,
तू तो बैठी परदेस में,
गले तुझे कैसे लगाएं।
लेकिन भेज रहा है प्यार इस मैसेज में,
तेरा बेटा मेरी मां ||