बिहार के बक्सर जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है, जहां दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहटी के कामाख्या स्टेशन जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस ट्रेन के 21 डिब्बे डीरेल हुए हैं. बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल के मुताबिक अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में से करीब 20 लोगों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है.
Bihar train accident: 4 dead, over 50 injured after Northeast Express derails near Buxar
Read @ANI Story | https://t.co/3mH6GFOGzN#Bihar #BiharTrainAccident #trainderailed #Buxar pic.twitter.com/kIo4xmMeCp
— ANI Digital (@ani_digital) October 11, 2023
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर केंद्रीय मंत्री और बक्सर सांसद अश्विनी कुमार… पत्रकारों से बातचीत में कहा, “यह एक दुखद घटना है। 4 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मैंने कल रात रेल मंत्री, डीएम, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, मुख्य सचिव और डीजीपी को घटना के बारे में सूचित किया और लोगों से वहां पहुंचने और मदद करने की अपील भी की। मैं इसके लिए लोगों को धन्यवाद देता हूं…घटना के पीछे के कारण की जांच की जा रही है.