Breaking: चेन्नई सुपरकिंग्स में महेंद्र सिंह धोनी फिर बनाये गए कप्तान

Breaking: चेन्नई सुपरकिंग्स में महेंद्र सिंह धोनी फिर बनाये गए कप्तान.

रवींद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला ऐसे समय में लिया है जब आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ख़राब प्रदर्शनों के दौर से से गुजर रही है. टीम 8 में से 6 मैचों को गंवा चुकी है।

धोनी बतौर कप्तान रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में उतरेंगे। उन्होंने आईपीएल शुरू होने से दो दिन पहले कप्तानी से हटने का फैसला किया था। धोनी आईपीएल इतिहास के दूसरे सफल कप्तान हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने शनिवार (30 अप्रैल) को अपना पद छोड़ दिया है। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले कप्तानी छोड़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी फिर से टीम की कमान संभालेंगे। जडेजा कप्तानी का दबाव नहीं झेल पाए। उन्होंने खेल पर ध्यान देने के लिए धोनी को फिर से कप्तानी सौंप दी। चेन्नई की टीम मौजूदा सीजन में अब तक सिर्फ दो मैचों में जीती है। टीम आठ मुकाबलों में छह हार के साथ नौवें स्थान पर है।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने बयान में कहा- जडेजा ने खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी से हटने का फैसला किया है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से फिर कप्तानी करने का अनुरोध किया है। धोनी ने टीम के हित में इसे स्वीकार कर लिया है

Share Now

Leave a Reply