मध्य प्रदेश,राजस्थान,छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनावों की नतीजे आज..

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना आज यानी रविवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी.

मिज़ोरम में हुए चुनावों के लिए मतगणना की तारीख में बदलाव किया गया है. अब ये सोमवार यानी कल होगी.

सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट से मतों की गिनती शुरू हो गई है।

मध्य प्रदेश में 230, छत्तीसगढ़ में 90, तेलंगाना में 119 और राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुआ है. राजस्थान में एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव नहीं हुआ था.

राजस्थान में 25 नवंबर को 199 सीटों के लिए मतदान किया गया था. राज्य में फिलहाल अशोक गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार है.

सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जाएगी, इसके बाद EVM खोले जाएंगे। गिनती शुरू होते ही शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे।

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्‍कर है। अधिकतर एग्जिट पोल मध्य प्रदेश में बीजेपी को आगे दिखा रहे थे। राजस्थान में दोनों दलों के बीच कांटे का मुकाबला हो सकता है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल जारी होने के बाद भाजपा बढ़त में दिख रही है। दस एजेंसियों के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा सात में बढ़त बनाए हुए है, जबकि तीन में मुकाबला देखने को मिल रहा है।

Share Now

Leave a Reply