कोरोना चीन में एक बार फिर आतंक मचा सकता है. वहां तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए, चीन ने शुक्रवार को चांगचुन शहर में लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए हैं. इस शहर की आबादी करीब 90 लाख है.
लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया है. साथ ही, मास टेस्टिंग कराने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, गैर-ज़रूरी बिज़नेस को बंद कर दिया गया है और परिवहन संबंधी सभी सुविधाओं को रोक दिया गया है.