लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सफल,बेटी रोहिणी आचार्य ने दी किडनी

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का सिंगापुर में आज किडनी ट्रांसप्लांट (Lalu Yadav Kidney Transplant) का ऑपरेशनल सफलतापूर्वक हो गया. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) अपने पिता को किडनी डोनेट किया है. लालू से पहले रोहिणी का ऑपरेशन हुआ. लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी है.

अस्पताल जाने से कुछ घंटे पहले रोहिणी ने लालू प्रसाद के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. लालू की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी ने लिखा है कि ईश्वर को उन्होंने नहीं देखा है, लेकिन ईश्वर के रूप में पापा को देखा है.

राबड़ी देवी और मीसा भारती पहले से ही सिंगापुर में हैं. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ. इसी अस्पताल में बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा, अमर सिंह और अभिनेता रजनीकांत की किडनी बदली गई थीं.

मीसा भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है. पापा फिलहाल ICU में भर्ती हैं. फिलहाल लालू यादव होश में हैं और बातें भी कर पा रहे हैं. थोड़ी देर में परिवार के लोगों से मिलेंगे. मीसा भारती ने ट्वीट कर बताया कि डोनर बहन रोहिणी आचार्य और पिता जी दोनों स्वस्थ है.रोहिणी आचार्य पूरी तरह से स्वस्थ है. वह फिलहाल ICU में भर्ती है.

Share Now

Leave a Reply