आरजेडी प्रमुख लालू यादव किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर में हैं. वहां उनके साथ राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती भी गई हैं. लालू यादव अभी सिंगापुर में अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के पास हैं. जानकारी के मुताबिक 5 दिसंबर को लालू यादव का ऑपरेशन किया जायेगा. इसके पहले वे तीन दिसंबर को अस्पताल में भर्ती होंगे. डाक्टरों ने लालू की शारीरिक स्थिति को प्रत्यारोपण के लिए उपयुक्त माना है.
05 दिसंबर को होने वाले चुनाव के प्रचार में अंतिम समय तक राजद की ओर से कोई कमी न रह जाए, इसलिए वह 03 दिसंबर को सिंगापुर जाएंगे। सिंगापुर में 05 दिसंबर को लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट होगा। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी 03 दिसंबर को ही सिंगापुर जाएंगे।
लालू प्रसाद को किडनी उनकी बेटी रोहिणी आचार्या डोनेट कर रही है. दूसरे कई विकल्पों की भी बात कही जा रही थी इसके बाद रोहिणी ने अपने पिता के लिए किडनी दान का प्रस्ताव दिया. पहले लालू यादव इसके लिए तैयार नहीं थे बाद में रोहिणी के मनाने के बाद वह इसके लिए राजी हुए. कहा जाता है कि बाहरी व्यक्ति की तुलना में खून से जुड़े रिश्ते की किडनी को अच्छा माना जाता है।
इसको लेकर रोहिणी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था-पिता मेरे लिए भगवान हैं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं. जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी. जो मेरे लिए सबकुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं, तो मेरा परम सौभाग्य होगा।