RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 9 महीने बाद पटना चुके हैं। एयरपोर्ट पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। लालू यादव गरीबों के मसीहा वाले नारे लगाए गए। ढाई घंटे बाद शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री विजय चौधरी लालू प्रसाद से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे हैं।
पटना में एयर पोर्ट पर लालू यादव का भव्य स्वागत किया गया। उनके बड़े बेटे और मंत्री तेजप्रताप पहले से ही एयर पोर्ट पर मौजूद थे। 3.20 बजे उनका विमान पटना एयर पोर्ट पर उतरा। इसके साथ ही लालू के समर्थक नारा लगाने लगे।
#WATCH | RJD chief and former Bihar CM Lalu Prasad Yadav returns to Patna, from Delhi. Rabri Devi and Deputy CM Tejashwi Yadav also with him. pic.twitter.com/gbj2MI82Lv
— ANI (@ANI) April 28, 2023
लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी बेटी मीसा भारती और छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहे। लालू के बिहार लौटने से आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच बेहद उत्साह है। पार्टी के सभी नेता यादव के बिहार वाले से काफी खुश है।
सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद यादव दिल्ली में अपनी बेटी मिसा भारती के घर पर रह रहे थे. किडनी प्रत्यारोपण के बाद लालू के पटना वापसी का यह पहला मौका है. लालू का फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इस लिहाजा वो पटना आये हैं हालांकि, चर्चा यह भी है कि लालू प्रसाद यहां महज दो से तीन दिन ही रुकेंगे. उसके बाद वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां से रूटीन चेकउप के लिए फिर से सिंगापूर जाएंगे.