ललन सिंह दूसरी बार JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए है. जदयू के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी अनिल हेगड़े ने इस बात की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के नामांकन के बाद नाम लेने की आखिरी तिथि तक केवल एक व्यक्ति ललन सिंह ने नामांकन किया है. ऐसे में ललन सिंह निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होते हैं.
शनिवार को ललन सिंह ने जेडीयू चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। हालांकि इस दौरान वे खुद उपस्थित नहीं रहे। उनके प्रतिनिधि के रूप में मंत्री संजय झा समेत जेडीयू के अन्य बड़े नेता मौजूद रहे। सीएम नीतीश कुमार खुद ललन सिंह के प्रस्तावक बने हैं।
ललन सिंह ने तीन दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल किया था। वहीं 5 दिसंबर को स्क्रूटनी के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ललन सिंह के नाम की घोषणा कर दी गई है।