कुंदन पाहन ने लगाई जमानत याचिका…. सुनवाई 6 जुलाई को

राँची: आत्मसमर्पण के 4 साल बीतने के बाद सरेंडर कर चुके हार्डकोर नक्सली कुंदन पाहन ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है. कुंदन ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. जिसमे राँची एनआईए की विशेष कोर्ट ने कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए छह जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

कुंदन पाहन के ऊपर 5 करोड़ नकद समेत 1 किलो सोने की लूट, स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदवार और पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या के अलावा दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. उस पर झारखंड पुलिस ने 15 लाख रुपये का इनाम रखा था.

कुंदन पाहन ने राज्य सरकार की सरेंडर नीति के तहत साल 2017 में आत्मसमर्पण किया था. उसके बाद जेल में रहकर कुंदन पाहन ने विगत विधानसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. लेकिन उसे जनता का समर्थन प्राप्त नही हो सका था. कुंदन पाहन फिलहाल ओपन जेल में है. लेकिन अब ओपन जेल की चाहरदीवारी में रहते हुए बाहर आने की कोशिश में है.

कुंदन के अधिवक्ता ईश्वर दयाल किशोर के मुताबिक, उसने अपनी कस्टडी की अवधि को जमानत का आधार बनाकर कोर्ट से उसे बेल देने की गुहार लगाई है.

Share Now

Leave a Reply