झारखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील को कोलकाता पुलिस
ने किया गिरफ्तार.
झारखंड के कांग्रेस के तीन विधायक के बाद अब झारखंड हाईकोर्ट के सीनियर वकील राजीव कुमार को 50 लाख रुपये कैश के साथ कोलकाता में गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता पुलिस का ARS विभाग ने उन्हें हैरिसन स्ट्रीट स्थित बिजनेस कॉम्प्लेक्स से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कथित तौर पर कोलकाता के एक व्यवसायी के खिलाफ रांची हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी और पीआईएल को वापस लेने के लिए 10 करोड़ रुपये मांग रहे थे।
जानकारी के अनुसार राजीव कुमार पर आरोप कोलकाता के एक बड़े कारोबारी ने लगाया है. राजीव कुमार द्वारा करोड़ों रूपये की डिमांड व्यवसायी से की गई थी, जिसकी सूचना पुलिस को मिली और अधिवक्ता को पहली किश्त लेते हुए गिरफ्तार किया गया जिसके बाद कारोबारी ही इस मामले में शिकायतकर्ता बन गया.
झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी मामले पर रांची पुलिस ने सोमवार को बयान जारी किया है. इसके तहत पुलिस ने कहा है कि राजीव कुमार की गिरफ्तारी से रांची पुलिस का कोई लेना देना नहीं है.
बता दें कि कल मॉल में हिरासत में लिये जाने के बाद कोलकाता पुलिस उनको गुप्त स्थान पर ले गयी थी. पारिवारिक सूत्र को किसी से जानकारी मिलने के बाद राजीव कुमार के रिश्तेदार कोलकाता के लिए रांची से रवाना हो गये हैं.
इन पर केस मैनेज करने के नाम पर पैसे लेने का आरोप है. कल उन्हें कोलकाता के एक मॉल में देखा गया. इस सूचना पर कोलकाता पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर उन्हें पकड़ लिया गया. उनके पास से नकद राशि मिली थी।