विषय:-कोल्हान डेवलपमेंट सोसाइटी स्वर्गीय कमला देवी की स्मृति में 155 यूनिट रक्त संग्रहज।
जमशेदपुर बागबेड़ारेलवे ट्रैफिक कॉलोनी स्थित भारत स्काउट एंड गाइड सेंटर में कोल्हान डेवलपमेंट सोसाइटी अध्यक्ष नरेश लाल की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित की गई 155 यूनिट रक्त संग्रह किया गया शिविर की विधि व्यवस्था संस्था के अध्यक्ष नरेश लाल एवं महासचिव अरविंद कुशवाहा ने की मौके पर अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने बताया यह आयोजन कोल्हान डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष नरेश लाल की माता जी कमला देवी की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित की गई कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा स्वर्गीय कमला देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित से की गई सभी रक्त दाताओं के लिए अध्यक्ष नरेश लाल की ओर से चाय कॉफी एवं खाने की व्यवस्था की गई थी एवं रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सोसायटी के अध्यक्ष नरेश लाल एवं महासचिव अरविन्द कुशवाहा , संजय कुमार, एसआरके कमलेश, राजेश मार्डी,अजय शर्मा , दयाल सिंह मेहरा, प्रवीण प्रसाद , जोगिंदर राव , कुदन सिंह, विष्णु केराकेटा, मूकुल महतो, चिन्टु सिंह, राज कुमार यादव , अवधेश कुमार, विजय विनोद यादव इत्यादि ने सहयोग किया