वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया. इस मैच को देखने एक लाख के करीब लोग पहुंचे थे. इनमें कई राजनेता और फ़िल्म स्टार शामिल थे.
वहीं आपको बता दे कि साल 1983 में भारत को अपनी कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने कल (रविवार को) एक चैनल के पूछने पर बताया था कि उन्हें फ़ाइनल मैच का न्योता नहीं मिला.
साल 1983 में भारत को पहला एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट ख़िताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने यह भी कहा कि यह इतना बड़ा आयोजन है और लोग ज़िम्मेदारियां संभालने में इतने व्यस्त हैं कि कभी-कभी वे भूल जाते हैं.
मुझे नहीं बुलाया, मैं नहीं गया. मैं तो चाहता था कि मेरी पूरी 1983 वाली टीम को भी बुलाते तो और भी बेहतर रहता. लेकिन इतना काम चल रहा है, इतने लोग हैं और ज़िम्मेदारी हैं. कभी-कभी लोग भूल जाते हैं