JSSC ने निकाली 594 पदों पर वेकैंसी, जानिए योग्यता और फॉर्म भरने की तिथि…

JSSC ने निकाली 594 पदों पर वेकैंसी,जानिए योग्यता और फॉर्म भरने की तिथि…

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में 594 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसकी जानकारी JSSC ने शुक्रवार को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए 15 जून से 13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक : 59 प्रखंड कृषि पदाधिकारी : 305 सहायक अनुसंधान पदाधिकारी : 08 पौधा संरक्षण निरीक्षक : 26 सांख्यिकी सहायक : 26 खान विभाग भूतात्विक विश्लेषक : 32 वरीय अंकेक्षक : 138 वरीय अंकेक्षक (बैकलाग) : 02

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार JSSC के आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता अनारक्षित अभ्यर्थियों को अन्य योग्यता रखने के अलावा झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इससे छूट मिलेगी।

अनारक्षित के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35, अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा के लिए 37, एससी व एसटी के लिए 40 और महिलाओं के लिए 38 वर्ष तय की गई है।

इसे पढ़ें-सेक्स वर्कर भी पेशा सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा पुलिस इन्हें परेशान न करें..

Share Now

Leave a Reply