जेपीएससी पीटी के छात्रों ने राज्यपाल से मिल कर ,पीटी रद्द करने की रखी मांग

रांची | झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन का एक शिष्टमंडल राज्यपाल रमेश बैस से मिला और 7वीं से 10वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। देवेंद्र नाथ महतो के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने जेपीएससी पीटी परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की। कहा कि परीक्षाफल रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन का 40वां दिन है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। राज्यपाल ने कहा कि वे ज्ञापन में उठाए गए बिंदुओं को दिखवा लेंगे कि इसमें क्या हो सकता है। शिष्टमंडल में यूनियन के महासचिव मनोज यादव, कुणाल आदि लोग शामिल थे।

Share Now

Leave a Reply