जोस बटलर के धमाकेदार पारी से फाइनल में राजस्थान, गुजरात टाइटन्स से होगी भिड़ंत, टूटा RCB का सपना
जॉस बटलर के धमाकेदार शतक की बदौलत आईपीएल के दूसरे क्वालिफ़ायर में बैंगलोर को सात विकेट से हरा कर राजस्थान फ़ाइनल में पहुंचा. बटलर ने अपनी तूफ़ानी शतकीय पारी में केवल 60 गेंदों पर 10 चौके, 6 छक्कों की बदौलत नाबाद 106 रन बनाए.
क्वालिफायर-2 गंवाने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर यहां खत्म हुआ और टीम का सपना फिर से टूट गया है. राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से मात दी है. क्वालिफायर-2 में बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 157 का स्कोर बनाया था, जवाब में राजस्थान ने 19वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर इस स्कोर को पा लिया.
फिर कप्तान संजू सैमसन पिच पर आए और 21 गेंदों पर 23 रन बनाए. बटलर के साथ संजू ने 39 गेंदों पर 52 रन जोड़े.
इसके बाद जॉट बटलर ने इस आईपीएल में अपने 800 रन भी पूरे किए और टीम को आसानी से सात विकेट से जीत दिला दी.
WHAT. A. WIN for @rajasthanroyals! 👏 👏
Clinical performance by @IamSanjuSamson & Co. as they beat #RCB by 7⃣ wickets & march into the #TATAIPL 2022 Final. 👍 👍 #RRvRCB
Scorecard ▶️ https://t.co/orwLrIaXo3 pic.twitter.com/Sca47pbmPX
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
बटलर ने 59 गेंदों पर अपना शतक बनाया और छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई. इसके साथ ही राजस्थान 14 साल बाद पहली बार आईपीएल के फ़ाइनल में पहुंचा.
इसे पढ़ें-RJD उम्मीदवारों के नाम हुआ तय, लालू यादव की बेटी मीसा और पूर्व MLA फैयाज अहमद जाएंगे राज्यसभा..
बैंगलोर की ओर से जॉस हेज़लवुड ने दो विकेट लिए जबकि वानिंदु हसरंगा ने कप्तान संजू सैमसन को आउट किया.
इससे पहले रजत पाटीदार के अर्धशतक की बदौलत बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा.
इसे पढ़ें-दुल्हा ने मंडप में दुल्हन को छोड़ साली को पहना दिया वरमाला,फिर हुआ ये देखे Video