झारखंड मौसम चेतावनी: 28 सितंबर तक नही मिलेगी बारिश से राहत

RANCHI: झारखंड में लगातार बारिश से लोगो की परेशानी बढ़ गई है, कई जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है, इधर राजधानी राँची में भी अच्छी खासी बारिश हुई है। मौसम केंद्र, रांची के अनुसार आगामी 28 सितंबर तक गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
इसका मतलब साफ है के राज्यवासियों को अभी बारिश से राहत नही मिलने वाली।

बुधवार की सुबह से ही राजधानी रांची में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, लगातार बारिश होने से रांची के कई जगहों में पानी जमा हो गया। इससे भी काफी समस्या आ रही है।

मौसम विभाग के अनुसार 23 सितंबर को राज्य के कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं, 24 सितंबर को राज्य के उत्तर-पश्चिम तथा दक्षिण-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 25 सितंबर को राज्य के उत्तरी तथा मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 26 सितंबर को राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है। इसके अलावा 27 और 28 सितंबर को भी राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान सामान्यत: बादल छाये रहेंगे। साथ ही गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

Share Now

Leave a Reply