झारखंड हाईकोर्ट ने रांची में ट्रैफिक व्यवस्था और जाम को लेकर ट्रैफिक एसपी को किया तलब

राजधानी रांची में लचर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में हुई। कोर्ट ने मामले में कल यानी बुधवार को ट्रैफिक एसपी को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

शहर में जाम की समस्या क्यों बनी रहती है? ट्रैफिक सिग्नल खराब क्यों हैं? मेन रोड, कोकर एवं अन्य जगहों पर मल्टी स्टोरी पार्किंग की व्यवस्था अब तक क्यों नहीं की गई? ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस क्यों नहीं सस्पेंड किए जाते हैं?

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार से सवाल पूछा और कहा कि शहर के कई ट्रैफिक सिग्नल क्यों खराब पड़े है. कोकर, सुजाता चौक सहित कई अन्य जगहों पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग की अबतक व्यवस्था क्यों नहीं की गई है. वहीं कोर्ट के सवालों का जवाब देते हुए रांची निगम की तरफ से अदालत को बताया गया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है. आपको बता दें, राजधानी रांची में लचर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है जिसपर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

Share Now

Leave a Reply