एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी का मामला, झारखंड हाइकोर्ट से लगा बड़ा झटका

एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी का मामला, झारखंड हाइकोर्ट से लगा झटका।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभिनेत्री को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल अमीषा पटेल ने धोखाधड़ी से संबंधित मामले पर एक याचिका दायर की थी। जस्टिस एके द्विवेदी की अदालत में अमीषा पटेल की याचिका पर सुनवाई की गई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अमीषा की याचिका खारिज कर दी है।

अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था. इस मामले में दोनों के खिलाफ वारंट भी निकला था, जिसके बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा. एक फिल्म के प्रमोशन और पब्लिसिटी के लिए दोनो ने रांची के रहने वाले फिल्मकार अजय कुमार सिंह से 2.5 करोड़ रुपये लिए थे. फिल्म पूरी होने के बाद ब्याज समेत पैसे वापस करने थे. लेकिन 2013 में शुरू हुई ये फिल्म पूरी नहीं हो रही थी. लिहाजा अजय सिंह ने अपने पैसों की वापसी की मांग की।

यह है मामला…

अमीषा पटेल के खिलाफ राजधानी रांची के हरमू के रहने वाले अजय कुमार सिंह ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। अजय कुमार सिंह को अमीषा पटेल ने फिल्मों में पैसे लगाने का ऑफर दिया था। फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल को ढाई करोड़ रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किया था। फिल्म नहीं बनने पर अजय कुमार सिंह ने पैसे की मांग की तो अभिनेत्री अमीषा पटेल ने उन्हें चेक दिया, जो बाउंस हो गया था। इसके बाद मामला झारखंड हाई कोर्ट पहुंचा।

इसे पढ़ें-KGF 2 की बॉक्स ऑफिस में रफ्तार तेज,कर रही इतनी बड़ी कमाई,बन गयी देश की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म

एक भाई ने बहन को गिफ्ट कर दिया iPhone, जिसके बाद बहन का हुआ ये हाल,देखें Video

Share Now

Leave a Reply