झारखंड सरकार अलर्ट विधायकों को राजधानी में ही रहने का दिया निर्देश

झारखंड सरकार अलर्ट विधायकों को राजधानी में ही रहने
का दिया निर्देश

राज्य में राजनीतिक हालात को देखते हुए विधायकों को राजधानी के आसपास ही रहने का निर्देश मिला है. राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री शनिवार को सभी यूपीए विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इसे लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने पार्टी विधायकों के साथ बुधवार को बैठक की थी. इसमें विधायकों से कहा था कि वे रांची के आसपास रहें.

ऑपरेशन लोटस की पहली कोशिश पिछले महीने नाकाम हो गई थी, जब कांग्रेस के 3 विधायक 48 लाख कैश के साथ पकड़े गए थे। इस घटना के बाद कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा दोनों ही ‘अलर्ट मोड’ में आ गए हैं। पहले यह बैठक शुक्रवार को ही होनी थी, लेकिन अब यह शनिवार को बुलाई गई है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायकी को लेकर सुनवाई पूरी कर ली है। संभावना जताई जा रही है कि 23 अगस्त से इस मामले पर फैसला आएगा। मामला खदान आवंटन से जुड़ा है। सीएम ने अपने नाम से खदान आवंटित कराई थी। इसी मामले की शिकायत इलेक्शन कमीशन में हुई थी।

इस पर इलेक्शन कमीशन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। मामले को लेकर झामुओ डरी हुई है। भाजपा इसका फायदा उठा रही है।

Share Now

Leave a Reply