झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों सत्ताधारी गठबंधन जेएमएम-कांग्रेस के पक्ष में आए और एक बार फिर राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार बनने जा रही है. इस बीच बड़ी खबर यह है कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का विस्तार होगा आज 5 दिसंबर को होने जा रहा है।
आपको बता दे कि गुरुवार दोपहर 12.00 बजे राजभवन में ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. वहीं, आरजेडी कोटे से संजय यादव को मंत्री बनया जाएगा. बता दें, संजय यादव गोड्डा से विधायक हैं. विधायक दल का नेता सुरेश पासवान को बनाया गया है.
JMM कोटे से मंत्री पद के लिए रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ, हफीजुल हसन और मथुरा महतो का नाम सामने आया है. साथ ही, लुईस मरांडी और भवनाथपुर से जीते अनंत प्रताप देव का नाम भी रेस में शामिल है.
कांग्रेस से कुल पांच महिला विधायकों निशात आलम, श्वेता सिंह, दीपिका पांडेय सिंह, ममता देवी और शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत दर्ज की है। इनमें से एक का बर्थ तय माना जा रहा है। इस रेस में महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह का नाम सबसे ऊपर है। हालांकि ओबीसी कोटे से ममता देवी और आदिवासी-ईसाई कोटे से शिल्पी नेहा तिर्की के नाम की भी चर्चा है ।