जमशेदपुर// मानगो डिमना रोड में शुक्रवार को आलू व्यापारी गुफरान से हथियार के बल पर लूट करने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो अन्य आरोप फरार है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इनके पास से दो बैग, एक चापड, एक चाकू, लूटा गया मोबाइल, लूटा गया पांच हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त दो बाइक के अलावा अन्य सामान बरामद किया है। एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने इसकी जानकारी दी।