रांची : हजरत क़ुतुबद्दीन रिसालदार बाबा के मज़ार डोरंडा में लगने वाले सालाना उर्स मेला 2023 की तैयारी को लेकर निर्देश, आपसी सौहार्दपूर्ण और उल्लास के साथ मनाने की अपील।
उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक साफ-सफाई, ट्रैफिक कंट्रोल, चलन्त शौचालय और अन्य बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश
उपायुक्त रांची, राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज समहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में रांची डोरंडा में सालाना लगने वालें उर्स मेला हजरत क़ुतुबद्दीन रिसालदार बाबा की तैयारी को लेकर सम्बंधित सभी अधिकारी एवं कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधी-व्यवस्था) रांची, राजेश्वर नाथ आलोक, जिला नजारत उप-समहर्ता रांची, केवल कुमार अग्रवाल एवं सम्बंधित सभी पदाधिकारी और कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।
उपायुक्त रांची, राहुल कुमार सिन्हा ने सम्बंधित सभी अधिकारी को उर्स मेला (हजरत क़ुतुबद्दीन रिसालदार बाबा) 2023 की तैयारी को लेकर मेला का आयोजन भव्य तरीके से बिना किसी परेशानी के साथ संपन्न हो जाए इसपर विशेष जोर देने को कहा एवं मेले में साफ-सफाई, सीसीटीवी, ट्रैफिक कंट्रोल, चलन्त शौचालय, पानी टैंकर, मेडिकल टीम, राजेंद्र चौक के आस-पास साफ-सफाई, पार्किंग सुविधा ( चवनिया मैदान और नेपाल हाउस के सामने, ईदगाह, कुसई ) कव्वाली के दौरान स्टेज पर पुलिस व्यवस्था और अन्य सुविधा पर सम्बंधित अधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उपायुक्त रांची, राहुल कुमार सिन्हा ने सभी लोगों से उर्स मेला (हजरत क़ुतुबद्दीन रिसालदार बाबा) 2023 को आपसी सौहार्दपूर्ण और उल्लास के साथ मनाने की अपील की एवं साथ में कहा यह मेला भव्य तरीके से सम्पन्न हो जाए इसमें सबकी सहभागिता जरुरी हैं।