देश भर में Instagram की डाउन हुई सर्विस, यूजर्स को हो रही ये परेशानी…

देश भर में Instagram की डाउन हुई सर्विस,यूजर्स को हो रही ये परेशानी…

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम भारत में ठप पड़ गया है। सोशल मीडिया पर Instagram यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं। इंस्टाग्राम के डाउन होने की पुष्टि Down Detector ने भी की है। रिपोर्ट के मुताबिक 25 मई को इंस्टाग्राम सुबह करीब 9.45 से ठप पड़ा था और उसके बाद से यूजर्स को लगातार परेशानी हो रही है।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर Instagram Down काफी तेजी से ट्रोल हो रहा है. यूजर्स लगातार इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इंस्टाग्राम डाउन होने की वजह से वह लॉगइन (Instagram Login) नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें कोई अपडेट से लाइव ब्लॉग (Instagram Features) करने में काफी असुविधा हो रही है.

Downdetector पर शिकायत करते हुए एक यूजर ​ने लिखा है कि वह काफी देर से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन एक्सेस नहीं कर पा रहा है. वहीं एक यूजर का कहना है कि मैंने अपना इंस्टाग्राम ऐप अपडेट भी कर लिया है और बावजूद इसके लॉगइन नहीं कर पा रहा.

Instagram Down होने के शिकायत में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे इजाफा हुआ और 12 बजे तक कई हजार यूजर्स इससे परेशान हो चुके हैं. भारत में इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत लगभग सभी बडे़ शहरों से आ रही है. यूजर्स माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसे लेकर लगातार शिकायत कर रहे हैं.

इसे पढ़ें-दुल्हा ने मंडप में दुल्हन को छोड़ साली को पहना दिया वरमाला,फिर हुआ ये देखे Video

सोनाक्षी सिन्हा ने मालदीव बीच पर बोल्ड अंदाज में शेयर की तस्वीरें, तो फैन्स ने किये ये कमेंट,देखें PIC

Share Now

Leave a Reply