मानिकपुर आजीविका महिला सकूल संघ की ओर से वार्षिक आम सभा के आयोजन में शामिल हुई कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी उत्तराखंड एवं महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हमारी इन दीदियों को कमजोर ना समझा जाए जो इन्हें कमजोर समझता है वह यह जान ले औरतें समाज की एक अहम हिस्सा है आज यह बहने स्वावलंबी है और एकीकरण और संगठन के माध्यम से एक दूसरे की मदद कर रही हैं.
आधी आबादी को आर्थिक आजादी दिलाने के उद्देश्य से आजीविका मिशन योजना की शुरुआत की गई थी. हमारे इन बहनों ने मनरेगा कृषि व उद्यान, उद्योग, श्रम सरकारी एवं गैर सरकारी प्रयासों से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा है। अब हमारी बहनों को राजनीति में भी आगे आने की जरूरत है ।