भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चटग्राम में है। सीरीज हार चुकी भारतीय टीम इस मैच में अपना सम्मान बचाने उतरेगी। वहीं, बांग्लादेश की कोशिश क्लीन स्वीप करने पर होगी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 410 रन का लक्ष्य रखा है। भारत के लिए ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाया।
ईशान सबसे कम उम्र और सबसे कम मैच में यह कारनामा करने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी के दौरान 24 चौके और 10 छक्के लगाए. इसके साथ ही वह महान सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग के क्लब में भी शामिल हो गए जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं।
Innings Break!
Sensational batting display from #TeamIndia 👌 👌
A cracking 210 for @ishankishan51 ⚡️
A fine 113 for @imVkohli 👏
Scorecard 👉 https://t.co/HGnEqtZJsM#BANvIND pic.twitter.com/UhTce3aHu4
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश के सामने 410 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा है. भारत की ओर से ईशान किशन ने 210 रन की पारी खेली जबकि विराट कोहली 113 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाए. इससे पहले मेजबान बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था।