रांची: चार साल के बाद 19 नवंबर को रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। मैच के दौरान रांची का जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खिलाड़ियों से भरा होगा, परंतु स्टेडियम में दर्शकों की गूंज सुनाई नहीं देगी. ऐसा इसलिए कि झारखंड सरकार की वर्तमान कोरोना गाइडलाइन इसकी इजाज़त नहीं देता है. अभी राज्य में जो कोरोना गाइडलाइन लागू है, उसके मुताबिक खिलाड़ियों को सिर्फ ग्राउंड और स्टेडियम में खेलने की छूट मिली हुई है. लेकिन स्टेडियम में दर्शकों की इंट्री बैन रहेगी. ऐसे में आने वाले समय में राज्य सरकार कोरोना गाइडलाइन में बदलाव नहीं करती है तो यह पहला मौका होगा कि जेएससीए स्टेडियम में इंटरनेशनल टी-20 मैच बिना दर्शकों के बीच हो. रांची में 7 अक्टूबर 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।