टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले लगातार बारिश की भेंट चढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को ग्रुप-1 के दोनों मुकाबलों में बारिश ने ऐसा खलल डाला कि टॉस तक नहीं हो सका। तीन दिन के भीतर तीन मैच बारिश के कारण धुल गए हैं। आलम यह रहा कि तीनों में ही टॉस तक के लिए कप्तान मैदान पर नहीं आ सके। 26 अक्टूबर को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच में बारिश की वजह से एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी थी। अब 28 अक्टूबर को अफगानिस्तान आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के मैच में बारिश ने कहर ढाया। सभी टीमों को एक-एक अंक बांट दिए गए। तीनों ही मुकाबले एमसीजी पर खेले जाने थे।
ग्रप-1 से सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टॉप-2 से बाहर हैं. यहां शुरुआती दो स्थान पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका काबिज हैं.
ग्रुप-2 में भारत और दक्षिण अफ्रीका शुरुआती दो स्थानों पर जमे हुए हैं. यहां पाकिस्तान की टीम पांचवें पायदान पर मौजूद है. जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी टीमें भी पाकिस्तान से आगे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 चरण की टीमें दो ग्रुप में विभाजित हैं. इस राउंड में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी पांच टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी. यानी सुपर-12 राउंड के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में एंट्री लेंगी और बाकी 8 टीमों को वापस घर लौटना पड़ेगा. 9 और 10 नवंबर को सेमीफाइनल की जंग होगी और 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.